कीमत
व्यापारिक वेब परिसंख्यान काउंटर
- माहवारी — 8 USD
- गोस्टैट्स की व्यापारिक वेब परिसंख्यान सेवा से आप या तो अपना साइट का परिसंख्यान को दिखा सकते हैं, या फिर उसको छुपा सकते है. इसके अतिरिक्त गोस्टैट्स का शक्तिशाली वेब परिसंख्यान सूविधा, पर्दे के पिछे से काम कर, आपको रिपोर्ट भेजता रहेगा उसमे ईमेल किया गया माहवारी रिपोर्ट भी शामिल है.
- छे माही — 45 USD
- इस मे माहवारी पैकेज की सारी सुविधायें उपलब्ध हैं इसके अलावा , हमारे विशेष क्रेताओं के लिस्ट मे आपका नाम भी शमिल किया जाता है (यह सिर्फ उन्ही पैकेजों के लिया लागू होगा जो छै महीने या उससे ज्यादा समय के लिये खरिदा जाता है )
- सालाना — 90 USD
- इस मे माहवारी पैकेज की सारी सुविधायें उपलब्ध हैं इसके अलावा , एक साल के लिये खाता खोलने पर, एक महीने की सुविधा बिलकुल मूफ्त मिलता है